चंदौली, सितम्बर 29 -- विंध्याचल। जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विंध्याचल धाम स्थित रोडवेज परिसर में चल रही प्रदर्शनी में शरदीय नवरात्र के आठवें दिन वन्य जीव संरक्षण एवं जल संचयन विषयक चित्रकला प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया के 35 छात्रों ने प्रतिभाग किया। पेपर चार्ट पर छात्रों ने जलाशयों, नदियों में प्लास्टिक-पोलीथीन व अपशिष्ट पदार्थों के प्रवाहित करने से जलीय जीवों के लिए उत्पन्न संकट को रंगीन चित्रों के माध्यम से उकेर कर अपनी मौलिक प्रतिभा का परिचय दिया। जंगलों का दायरा सिमटने से वन्यजीवों के लिए आसन्न खतरे को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया। वृक्ष ही जल है, जल ही जीवन है के संदेश को चित्रकला के जरिये संप्रेषित किया। वन क्षेत्राधिकारी नगर सत्य प्रकाश वर्मा न...