कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता बीआरसी चायल में गुरुवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने छूकर पहचानो, धागा मोती एवं दौड़ तथा शारीरिक दिव्यांग बच्चों की ट्राई साइकिल रेस, रंगोली एवं मूकबधिर बच्चों की चित्रकला, चम्मच गोली रेस तथा मानसिक दिव्यांग बच्चों हेतु जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बच्चों द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी चायल एवं मूरतगंज हिना सिद्दीकी, नेवादा बृजेश कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अवधेश कुमार पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थि...