मैनपुरी, मार्च 10 -- यूपी बोर्ड परीक्षा का महासमर कल बुधवार को इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर होने के साथ ही संपन्न हो जाएगा। 24 फरवरी से जिले में चल रही परीक्षाओं में प्रशासन की सख्ती नजर आयी। कहीं भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। सोमवार को प्रथम पानी में हाईस्कूल चित्रकला, रंजनकला तथा इंटरमीडिएट के विभिन्न 12 विषयों की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट भूगोल तथा अन्य विषयों की परीक्षा हुई। जनपद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 94 परीक्षा केंद्रों चल रही हैं। ये परीक्षाएं कल 12 मार्च को संपन्न हो रही हैं। इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय को छोड़कर लगभग सभी महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करा ली गई हैं। प्रशासन की सख्ती के चलते मैनपुरी पर लगा अतिसंवेदनशील का दाग भी अब धुंधला पड़ गया है। इस बार कोई नकलची और नकल करा...