आजमगढ़, नवम्बर 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज में मंगलवार को जिला गंगा समिति और सामाजिक वानिकी प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं के बीच चित्रकला, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना राजभर, द्वितीय स्थान रिया विश्वकर्मा, अंशिका सिंह और तृतीय स्थान अमिषा यादव एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का निषाद, द्वितीय स्थान प्रगति चौहान और तृतीय स्थान श्रेया पांडेय ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में अमृता कश्यप प्रथम, सिद्धि गुप्ता द्वितीय एवं आलिया रंजन तृतीय स्थान पर रहीं। इन्हें पुरस्कार स्वरुप डॉक्टर एपीजे अब्...