बोकारो, जुलाई 15 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत का सोमवार को बीडीओ प्रदीप कुमार ने निरीक्षण किया। संचालित विभिन्न योजनाओं पर जानकारी लेते हुए पंचायत गांव सहित अन्य कार्यो का जायजा लिया। हेसाबातू के मुखिया के कार्यशैली सहित कार्यो में भारी अनियमितता,लापरवाही को लेकर मुखिया को स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही मुखिया से वित्तीय अधिकार वापस लेने को लेकर चेतावनी दिया। बीडीओ ने कहा कि पंचायत निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितता, गड़बड़ियां उजागर हुई है। इससे योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव से भी स्पष्टीकरण मांगा हुए नोटिस दिया गया। बांसगोडा पश्चिमी पंचायत के कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया गया। साफ सफाई , रख रखाव को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया। अलपसंख्यक छात्रावास को लेकर जांच कल्याण विभाग...