वार्ता, फरवरी 16 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के जिला प्रमुख के लिए रविवार को हुए मतदान में भाजपा के गब्बर सिंह अहीर जिला प्रमुख चुने गए। अहीर ने कांग्रेस की मौसमी जाट को 17 मतों से हराया। अहीर को कुल 25 में से 21 वोट मिले जबकि मौसमी जाट को मात्र चार वोट ही मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि खाली हुए जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा से गब्बर सिंह अहीर और कांग्रेस की ओर से मौसमी जाट का नामांकन पत्र भरा गया। रविवार दोपहर बाद हुए मतदान में सभी 25 सदस्यों ने मतदान किया। मतगणना के बाद भाजपा के अहीर को निर्वाचित घोषित किया गया। इससे पहले सुबह कलेक्ट्री परिसर में गहमा गहमी रही। भाजपा ने अपने ही कार्यवाहक जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली की जगह निम्बाहेड़ा क्षेत्र से ही जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर को अपना प्रत्याशी बनाया। अही...