जामताड़ा, सितम्बर 3 -- चित्तरंजन-सालानपुर रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन और सालानपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार रात और मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पहली घटना सोमवार रात करीब 10:00 बजे कानगोई के निकट अप रेलवे ट्रैक पर घटी। जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी पोखरतल्ला निवासी 27 वर्षीय पंकज कुमार राम की एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि मृतक युवक बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुका था और पिछले तीन वर्षों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। वहीं दूसरी घटना मंगलवार को रूपनारायणपुर रेलवे पुल क...