जामताड़ा, सितम्बर 16 -- चित्तरंजन में नवीनीकृत जिम्नास्टिक्स हॉल का उद्घाटन मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में चिरेका के खेलकूद संगठन द्वारा बैडमिंटन हॉल के पास जिमनास्टिक्स हॉल का नवीनीकरण किया गया। मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार और खेल कूद संगठन की अध्यक्षा सह संरक्षक किरण बधान ने सोमवार को नवीनीकृत जिम्नास्टिक्स हॉल का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस जिम्नास्टिक हॉल में विभिन्न आधुनिक उपकरण स्थापित किये गए हैं। चिरेका खेलकूद संगठन द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह के अवसर पर विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, चिरेका खेलकूद संगठन के महासचिव, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, वरीय अधिकारीगण खेलकूद संगठन के सदस्य गण तथा उभरते जिमनास्ट खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद थे। विजय कुमार ने अपने संक्षिप्त संबोधन में खेलकूद स...