जामताड़ा, जून 29 -- मिहिजाम। अति सुरक्षित जोन माने जाने वाला रेल नगरी चित्तरंजन में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरों ने शनिवार की दोपहर दो रेल आवास में चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। दोनों ही घटनाओं में चोरों ने घरों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। पुलिस और आरपीएफ इस मामले की जांच में जुटी है। पहली घटना स्ट्रीट नंबर 23, क्वार्टर नंबर 113/2ए में हुई। जहां चिरेका कर्मी एस श्रीनिवास राव के घर को निशाना बनाया गया। घटना के समय श्रीनिवास ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी प्रयागराज गई हुई थीं। चोरों ने घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, अलमारी को तोड़ा और सामान तितर-बितर कर दिया। हालांकि, श्रीनिवास ने बताया कि चोर घर में जेवर और रुपए तक नहीं पहुंच पाए। दूसरी घटना प्रशांत एवेन्यू ...