जामताड़ा, अगस्त 17 -- चित्तरंजन में दंगल का आयोजन,पहलवानों ने दिखाए दांव मिहिजाम, प्रतिनिधि। कुश्ती के लुप्त होते पारंपरिक खेल को फिर से जीवित करने और उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से चित्तरंजन अखाड़ा महासंघ ने चित्तरंजन के फतेहपुर अखाड़ा मैदान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया। इस आयोजन में झारखंड, बिहार और बंगाल से आए 22 पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक लंबे अंतराल के बाद हो रहे इस आयोजन के मुख्य अतिथि चिरेका के प्रधान मुख्य अभियंता आर प्रसाद रहे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दंगल में कुल 22 पहलवानों ने हिस्सा लिया। जिसमें लखीसराय, जमुई, झाझा, रूपनारायणपुर, जामताड़ा, मिहिजाम और चित्तरंजन के पहलवान शामिल थे। कुल सात राउंड के रोमांचक मुकाबलों के बाद, चित...