जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- चित्तरंजन में काली पूजा से पहले रंगों से सजी भक्ति की शाम मिहिजाम,प्रतिनिधि। रेल नगरी चित्तरंजन स्थित फतेहपुर में रविवार को देवाशीष घटक स्मृति मंच और फतेहपुर व्यवसाई समिति के संयुक्त तत्वावधान में 24वें श्रीश्री श्यामा काली पूजा के अवसर पर निःशुल्क पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रभर से आए बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर चित्तरंजन थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज शेख इस्माइल अली, तृणमूल कांग्रेस के सालानपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष भोला सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, अभिभावक और पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। आयोजन समिति के कॉर्डिनेटर सह फतेहपुर के भाईस वार्डन श्यामल गोप ने बताया कि ...