जामताड़ा, फरवरी 28 -- चित्तरंजन के फतेहपुर बाजार रोड में मधुमक्खियों ने किया पिता-पुत्र पर हमला,दोनों घायल -छात्र दिव्यांश श्रीवास्तव इंटर की परीक्षा देकर अपने पिता के साथ बाईक से घर लौट रहा था। -लोगों ने आग जलाकर मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की और घायलों को बोरे से ढंक दिया। -घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। -चित्तरंजन रेल नगरी में मधुमक्खियों का आतंक। मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेल नगरी में गुरुवार को मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला। जहां फतेहपुर बाजार के पास बीच सड़क पर मधुमक्खियों के झुंड ने 12वीं की परीक्षा देकर स्कूल से लौट रहे छात्र दिव्यांश श्रीवास्तव और उसके पिता पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। वही मधुमक्खियों के हमले में दोनों पिता-पुत्र बुरी तरह घायल है। घायल पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा कर चित्तरंजन क...