जामताड़ा, जनवरी 20 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश में प्रवासी पक्षियों की वार्षिक गणना शुरू की गई है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल वन विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में नदियों, डेमों और जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति तथा पर्यावरणीय स्थिति का आकलन किया जा रहा है। यह गणना 11 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक चलेगी। दुर्गापुर वन मंडल के अंतर्गत आसनसोल रेंज के वन अधिकारियों, वनकर्मियों और पक्षी विशेषज्ञों की टीम ने हाल ही में चित्तरंजन के विभिन्न जलाशयों का निरीक्षण कर प्रवासी पक्षियों की गिनती की। इस अभियान में पश्चिम बंगाल वन विभाग के साथ एनजीओ सहित कई पक्षी विशेषज्ञ भी शामिल रहे। अन्य क्षेत्रों की तुलना में संख्या कम: गणना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि चित्तरंजन के जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की संख्या जि...