जामताड़ा, मई 7 -- चित्तरंजन और सीतारामपुर स्टेशन के बीच होगा ट्रैक मेंटनेस कार्य जामताड़ा,प्रतिनिधि। आसनसोल मंडल के चित्तरंजन और सीतारामपुर स्टेशनों के बीच ट्रैक मेंटनेस कार्य होना है। इस कारण 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के रवानगी के बाद दिनांक 07.05.2025 और 11.05.2025 को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 63509/63510 बर्द्धमान-झाझा-बर्धमान मेमू को आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं वापसी में आसनसोल से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया जाएगा। जबकि 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू को 150 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...