जामताड़ा, सितम्बर 29 -- चित्तरंजन आरपीएफ ने गरीब ज़रूरतमंदों में बांटे कपड़े मिहिजाम, प्रतिनिधि असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर आरपीएफ सोमनाथ चक्रवर्ती के द्वारा अन्य आरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में रविवार को चित्तरंजन स्थित केशिया एवेन्यू में बस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 105 महिलाओं और बच्चों के बीच नए कपड़े और बिरयानी वितरित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य था त्योहार की खुशियां उन तक पहुंचाना, जो साधन के अभाव में नए कपड़े तक नहीं खरीद पाते। आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि सुख-दुःख जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन हमें कम से कम प्रयास करके गरीब और ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और आरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...