जामताड़ा, जून 23 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। रेलनगरी चित्तरंजन में शनिवार देर शाम फर्जी सिविक पुलिस अधिकारी बनकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ और उसके साथी को धमकाने और मारपीट करने के मामले में चित्तरंजन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निजी सुरक्षा गार्ड बिमल मंडल और बंटी मंडल के अलावे राहुल मंडल और जीवन मंडल के रूप में हुई है। इनमें से दो आरोपी चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में अस्थायी सुरक्षा गार्ड हैं, जबकि अन्य दो आरोपी अजय नदी पार जामताड़ा जिलान्तर्गत बिंदापाथर थाना क्षेत्र के फुटबेरिया के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि रूपनारायणपुर किसी इलाके का एक युवक और युवती करनैल सिंह पार्क में रात करीब 8:30 बजे बैठकर बातें कर रहे थे। आरोप है कि तभी चारों युवक वहां पहुंचे, खुद ...