जामताड़ा, जून 20 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन में एक निर्माणाधीन स्टोर से लगभग एक लाख रुपए के सामान चोरी के मामले में चित्तरंजन पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों में मिहिजाम थाना क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। यह घटना बीते 15 जून को सामने आई। जब मेसर्स आदित्य आरव देव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पर्यवेक्षक आनंद कुमार महतो ने पुलिस को बताया कि चित्तरंजन के सनसेट एवेन्यू में 4 जून को साइट पर काम बंद कर दिया गया था और 15 जून को वापस आने पर उन्होंने पाया कि स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर चोरों ने 8 महंगी वस्तुएं चुरा ली थीं। चोरी गए सामान में एक 14 इंच का कटर मशीन, एक 4 इंच की प्लाई कटर मशीन, एक ब्रेकर मशीन, एक टुलू पंप, एक गैस सिलेंडर, एक वेट मशीन, एक केपीटी पीपीआर पाइप जोड़ने वाली मशीन और कुछ एम...