गंगापार, अगस्त 19 -- घूरपुर/जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना क्षेत्र के चितौरी गांव में सोमवार की शाम घर के बाहर फैली गंदगी को लेकर दो पक्षों में लाठियां चल गई। घटना में एक पक्ष से बुजुर्ग सहित चार लोग घायल तो दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पक्षों के घायलों को पुलिस ने सीएचसी जसरा इलाज के लिए भेजा है। घूरपुर थाना क्षेत्र के चितौरी गांव निवासी रामपति देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद उर्फ चेला ने घूरपुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि सोमवार की शाम घर के बाहर गंदगी फैलाने को लेकर पड़ोसी कमलेश पुत्र स्व मसूरियादीन और उनके परिवार के लोगों के बीच विवाद हो गया। इस बीच कमलेश पक्ष के आधा दर्जन लोग लाठी डंडे से मेरे परिवार वालो के ऊपर हमला कर दिए। घटना से पति अयोध्या पुत्र नीरज पटेल, पुत्री सावित्री और खुद ...