मेरठ, अक्टूबर 12 -- अजराड़ा गांव के श्मशान में एक शव के साथ तांत्रिक क्रिया कर रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दोनों की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। तेजवीर निवासी अजराड़ा ने बताया कि उनका भाई 36 वर्षीय गजेंद्र दिल्ली में पत्नी अंजू, बेटे तुषार और बेटी परी के साथ रहता था। गजेन्द्र वहां हेयर सैलून चलाता था। नौ अक्तूबर की रात दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाने से फोन आया कि गजेंद्र की किसी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शुक्रवार रात गजेंद्र के शव का अजराड़ा गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ...