भभुआ, दिसम्बर 30 -- बालक वर्ग से 12 और बालिका वर्ग से 10 प्रतिभागियों का चयन पवन व जूल को साइकिल और 20 को सांत्वना पुरस्कार दिया गया (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। चैनपुर प्रखंड के राधा कृष्ण उच्च विद्यालय चिताढ़ी के खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय रामदहिन सिंह उर्फ मेंबर साहब की स्मृति में दौड़ प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। रविवार को बालक वर्ग की 1600 मीटर दौड़ में कुल 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें से 12 बालकों का चयन अगले चरण के लिए किया गया था। बालिका वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में 75 बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें से 10 बालिकाओं का चयन किया गया था। बालक वर्ग के फाइनल में 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया तो जिसमें पवन यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि बालिका वर्ग में 10 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें जूली को प्रथम स्...