देवघर, मई 19 -- चितरा,प्रतिनिधि। धार्मिक आस्था से जुड़ी श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ इस वर्ष चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा महादेव की पावन भूमि पर 5 जून से 13 जून तक भव्यता के साथ आयोजित होने जा रही है। नौ दिवसीय इस दिव्य अनुष्ठान की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है, जहां श्रद्धा और संस्कृति का संगम एक अलौकिक वातावरण रचेगा। इस धार्मिक आयोजन में देशभर से सुप्रसिद्ध कथा वाचकों, भजन गायकों, लोक कलाकारों व सांस्कृतिक दलों का आगमन होगा। विशेष रूप से काशी की प्रख्यात कथा वाचिका अराधना देवी 6 जून से 9 जून तक संगीतमय श्रीराम कथा की अमृतवर्षा करेंगी। वहीं पंडित शशिकांत 10 जून से 12 जून तक श्रीशिव महापुराण कथा की संगीतमय प्रस्तुति देंगे। प्रत्येक दिन संध्या से देर रात्रि तक हिंदी भजनों, बंगाली कीर्तन और बाउल संगीत की स्वर लहरियां वातावरण को भक्तिमय...