देवघर, अक्टूबर 30 -- चितरा। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव अब झारखंड के कई हिस्सों में गहराने लगा है। गुरुवार को चितरा व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई और बीच-बीच में तेज़ हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम में तब्दीली भी आई और ठंड का एहसास भी होने लगा। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और दोपहर अचानक बारिश शुरू हो गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा कोलियरी क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़कों पर जल जमाव हो गया, जबकि ग्रामीण इलाकों में कीचड़ और फिसलन से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई। कोयला खदानों में भी कामकाज पर असर पड़ा है। स्थानीय किसानों ने बताया कि इस समय खेतों में धान की फसल पूरी तरह पक चुका है और अगर बारिश का यही क्रम अगले दो दिनों तक जारी रहा तो कटाई से पहले ही बड़ी मात्रा में फसल बर्बा...