देवघर, अप्रैल 30 -- चितरा प्रतिनिधि झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के पुत्र व झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर नए राजनीतिक सफर की शुरुआत के लिए आगामी तीन मई को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन चितरा कोलियरी के अतिथिशाला में करने जा रहे हैं। प्रशांत ने कहा कि नई सोच, नई उमंग, नया सफर, नया जोश के साथ नये सिरे से राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। कहा कि वर्ष- 2014 के बाद लगातार झामुमो द्वारा आश्वासन देकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता को टिकट से वंचित रखा गया। पिछले दस वर्षों से हजारों समर्थक और समर्पित कार्यकर्ता मायूस हैं। कहा कि वर्ष- 1974 से अब तक 50 वर्षों में शशांक शेखर भोक्ता ने हजारों समर्थक बनाए और सारठ में झामुमो को अस्तित्व में लाने का काम किया। उन्हे...