देवघर, अप्रैल 27 -- चितरा प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के लिए एवं पाकिस्तान के खिलाफ बजरंग दल चितरा द्वारा जिला सह संयोजक प्रीतम राय के नेतृत्व में शनिवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ में कैंडल लेकर चितरा के टेढ़ी मोड़ से गांधी चौक होते हुए तिवारी चौक, नई कॉलोनी सहित अन्य चौक चौराहों का भ्रमण किया गया। इस दौरान आतंकवादियों तथा पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। मौके पर बजरंग दल के प्रीतम राय, प्रेम आनंद, चंदन भोक्ता आदि ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायराना हमला कर निर्दोष लोगों का हत्या किया गया है। इसके लिए आतंकवादियों को पनाह देने वाली पाकिस्तान को भारत की जनता क...