देवघर, फरवरी 20 -- सारठ, प्रतिनिधि। चितरा स्थित 1 लाख 32 हजार केवीए पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण गुरुवार व शुक्रवार को सारठ व चितरा इसीएल का 33 हजार केवीए की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी ने बताया कि ग्रिड में मेंटनेंस कार्य कराये जाने के कारण सारठ व चितरा इसीएल का 33 हजार केवीए से संबंधित सभी फीडर की बिजली आपूर्ति गुरुवार दोपहर 12 से 2 बजे व शुक्रवार 12 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगी। इसके बाद पुनः बिजली आपूर्ति पहले की तरह जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...