देवघर, अगस्त 26 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई पिछले दो दिनों से पूरी तरह बाधित है। रविवार से बंद पड़ी इस ढुलाई ने न केवल कोलियरी प्रबंधन को बल्कि ट्रांसपोर्ट कंपनी को भी भारी नुकसान की स्थिति में डाल दिया है। डंपर मालिकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले तीन महीने से वाहन किराया भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट के कारण वाहन मेंटेनेंस में खर्च व डीजल खरीदारी की समस्या से जूझ रहे मालिकों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने पहले ही कोलियरी महाप्रबंधक को सूचित किया था। महाप्रबंधक ने 20 अगस्त तक बकाया भुगतान कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ। आक्रोशित डंपर मालिकों ने कहा कि जब तक बकाया किराया नहीं मिलता, तब तक कोयला ढुलाई कार्य पूरी ...