देवघर, नवम्बर 25 -- चितरा। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) मुख्यालय में सोमवार को निदेशक (मानव संसाधन) गुञ्जन सिन्हा की अध्यक्षता में मानव संसाधन एवं श्रमिक कल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईसीएल जोन के लगभग सभी एरिया सहित एसपी माइंस भी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम बैठक में हिस्सा लिया। उसमें चितरा कोलियरी से सीएसआर अधिकारी निशांत कुमार, कार्मिक प्रबंधक राहुल कुमार, बिनय कुमार शर्मा और मनीष कुमार उपस्थित रहे। बैठक में निदेशक सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि कर्मचारियों से जुड़े सभी लंबित मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी और मानवीय आधार पर समाधान ईसीएल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्रों में चल रहे सभी लंबित मुद्दों की फाइल-वाइज रिपोर्ट मांगी और संबंधित अधिकारियों को सख्त नि...