देवघर, जून 28 -- चितरा। बारिश की शुरुआत के साथ ही चितरा कोलियरी क्षेत्र के प्रभावित गांवों और कॉलोनियों, रिहायशी इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बेकाबू होता जा रहा है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि स्थानीय निवासियों को न केवल दिन-रात मच्छरों की झुंड से जूझना पड़ रहा है, बल्कि मलेरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों के फैलने का खतरा भी तेजी से मंडरा रहा है। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ अध्यक्ष भूदेव चंद्र महतो, सचिव नवल राय, उप सचिव रघुनंदन सिंह, उपाध्यक्ष सदानंद पोद्दार, युगल यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने गंभीर समस्या को लेकर कोलियरी प्रबंधन से अविलंब मच्छरनाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों और गांवों में फैली गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। पदाध...