देवघर, अगस्त 6 -- चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी में अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य समय को औपचारिक रूप से नियमित कर दिया गया है। कार्यालय आदेश के अनुसार 03 अगस्त 2025 के तहत कोलियरी अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को अब निश्चित ड्यूटी समय और भोजनावकाश (लंच ब्रेक) का पालन करना होगा। निर्देशानुसार सभी कर्मियों को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि कुल कार्य समय 8 घंटे होगा, जिसमें भोजनावकाश की अवधि शामिल नहीं रहेगी। भोजनावकाश का समय विभिन्न विभागों के अनुसार समय निर्धारित किया गया है। जिसमें कार्यालय दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक। वर्कशॉप एवं फिल्ड ऑपरेशन दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक। ई. एंड एम. सेक्शन दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक। चितरा कोलियरी के अधिकर्ता उमेश प्रसाद ...