देवघर, सितम्बर 11 -- चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय अवस्थित जीएम कार्यालय में डाक द्वारा प्राप्त चार पन्नों वाले पत्र साथ में एक अखबार कटिंग संलग्न पत्र कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद ने रिसीव किया है। जिससे वह असहज महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी। महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि पत्र के माध्यम उन्हें एससी-एसटी केस में फंसाने की धमकी देते हुए जेल भेजने की बात भी लिखी गयी है। उससे असहज एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कहा कि देवान किस्कू नाम के नाम के व्यक्ति ने जो जानकारी मांगी है वह संवैधानिक है, लेकिन पत्र लिखने का लहजा असंवैधानिक तथा गैर जिम्मेदाराना है। महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि उक्त व्यक्ति के संबंध में पत्र के साथ संलग्न समाचार पत्र के कटिंग को पढ़कर ऐसा प्रती...