जामताड़ा, जुलाई 15 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन चितरा प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर के साथ डंपर मालिक और चालकों के हित को ध्यान में रखते हुए इनकी समस्याओं का समाधान 16 जुलाई तक नहीं करती है तो ईसीएल रेलवे साइडिंग को पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में वर्षों से ट्रांसपोर्टिंग के काम में लगे हुए डंपर चालकों को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा उक्त बातें भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने सोमवार को कही। उनके अगुवाई में लगभग 300 से अधिक डंपर मालिक और चालकों ने रोड मार्च करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और एसडीओ अनंत कुमार को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। बता दें कि ईसीएल चितरा कोलियरी प्रबंधन के विरुद्ध ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े हुए डंपर मालिक व चालक गोलबंद होकर सड़क पर उतरने को तैयार हैं और आज उसका एक नमूना भी इन लोगों ने जामताड़ा के सड़क पर ...