देवघर, अगस्त 27 -- चितरा। चितरा कोलियरी क्षेत्र में मंगलवार को हरियाली तीज का पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की तथा अखंड सुहाग की मंगल कामना की। सुबह से ही महिलाओं और युवतियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। क्षेत्र की महिलाएं रंग-बिरंगे वस्त्र और पारंपरिक शृंगार से सजी-धजी नजर आईं। जगह-जगह मंदिरों में पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। उपवास रखने वाली महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व्रत कर शाम को कथा-पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया। बच्चों और युवाओं में भी पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया। झूले, मेहंदी और पारंपरिक गीतों से पूरा वातावरण उल्लासमय बना रहा। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि तीज पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि ...