देवघर, मई 26 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी क्षेत्र में आज पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ वट सावित्री पूजा की जाएगी। इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखेंगी तथा वट वृक्ष की पूजा कर सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण करेंगी। हर वर्ष ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाने वाली यह पूजा खासकर विवाहित महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन सावित्री ने अपने तप, व्रत और भक्ति के बल पर यमराज से अपने मृत पति सत्यवान का जीवन पुनः प्राप्त किया था। तभी से यह परंपरा भारत के विभिन्न हिस्सों में विशेष रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में निभाई जाती है। वट सावित्री पूजा के अवसर पर वट वृक्ष के चारों ओर कच्चा धागा लपेटकर महिलाएं परिक्रमा करेंगी और अपने पत...