देवघर, दिसम्बर 9 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी अंतर्गत गिरजा कांटा के पास ट्रकों के अनियंत्रित कतार और कांटा कराने की होड़ ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हर दिन सुबह से दोपहर तक मुख्य सड़क पर जाम आम बात हो चुकी है। यह वही पीडब्ल्यूडी रोड है जो सारठ-चितरा-बस्ती-पालोजोरी मार्ग से होकर जामताड़ा, आसनसोल और धनबाद तक जाती है। लंबी दूरी की यातायात व्यवस्था का यह सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन यहां पर हालात हर दिन बेकाबू बने रहते हैं। जाम की वजह से स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को घंटों सड़क पर फंसा रहना पड़ता है। कोलियरी कर्मचारी समय पर ड्यूटी पहुंच नहीं पाते और आम राहगीरों के लिए तो मानो यह मार्ग कष्ट की सड़क बन गया है। इसके अलावा, अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण हर दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय यूनियनों ने भी इस स्थिति पर...