देवघर, अगस्त 17 -- चितरा। चितरा कोलियरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आस्था, श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण स्थित राधा माधव मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालु दूर-दराज के गांवों से आकर दुखिया बाबा शिव मंदिर, पार्वती मंदिर, श्रीराम दरबार, शनि भगवान मंदिर, माता छिन्नमस्तिका, माता काली मंदिर तथा श्रीराधा-माधव मंदिर में पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना करते देखे गए। वहीं रात्रि में राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत ने वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। विधिवत रूप से राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना, अभिषेक, आरती व नंदोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे...