देवघर, मार्च 11 -- चितरा प्रतिनिधि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ यूनियन के नेताओं ने सोमवार को 21 सूत्री मांगों को लेकर एवं मजदूर, विस्थापित, कोलियरी, कोयला व्यवसाई और कैजुअल मजदूर हित में एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन सह गेट मीटिंग की गयी। धरना-प्रदर्शन के दौरान यूनियन नेताओं द्वारा नारेबाजी कर विरोध जताया गया। मौके पर मजदूर नेता नवल किशोर राय, भूदेव चंद्र महतो, प्रसादी दास, पूर्व मुखिया सदानंद पोद्दार, युगल किशोर यादव आदि ने अपने संबोधन में कोलियरी प्रबंधन पर जमकर बरसते हुए कहा कि कोलियरी प्रबंधन अपने मजदूरों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है। मजदूर, विस्थापित हित में कोलियरी प्रबंधन कोई पहल नहीं करती है। आरोप लगाया कि कोलियरी में भ्रष्टाचार चरम पर है। एससी-एसटी कैटेगरी के कोल कर्मियों को ...