देवघर, नवम्बर 26 -- चितरा । चितरा के नावाडीह स्थित इंटर कॉलेज चितरा में मंगलवार को वित्त रहित संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य नित्यानंद राय ने की। बैठक में शामिल होने रांची से पहुंचे वित्त रहित संघर्ष मोर्चा सदस्य मंडल अध्यक्ष नवरतन सिंह व इंटर महासंघ सह सदस्य मंडल अध्यक्ष चंद्रेश्वर पाठक का प्रभारी प्राचार्य नित्यानंद राय व अन्य शिक्षकों द्वारा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मौके पर बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर जैक कार्यालय का घेराव करने पर भी रणनीति बनाई गई। इस दौरान वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के नवरतन सिंह व चंद्रेश्वर पाठक ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि वित्त रहित शिक्षण संस्थान को 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि की जाय, सीट में बढ़ोतरी हो...