देवघर, जून 6 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में स्थान सुनिश्चित किया। कॉलेज के रिजवान शेख ने 387 अंक अर्जित कर इंटर कॉलेज में टॉप स्थान हासिल किया। वहीं दृष्टि कुमारी और प्रेम कुमार यादव ने 373 अंक, रानी कुमारी ने 364अंक तथा मोनिका कुमारी ने 357 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। संस्थान के कुल प्रदर्शन की बात करें तो 91 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी, 229 ने द्वितीय श्रेणी और 25 ने तृतीय श्रेणी से पास किया। परीक्षा में 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 3 छात्र असफल घोषित किए गए। इसी क्रम में प्लस टू हाई स्कूल चितरा के विद्यार्थियो...