देवघर, सितम्बर 8 -- चितरा, प्रतिनिधि। जिला परिषद भाग संख्या 20 के जिला परिषद सदस्य आशा देवी ने रविवार को अपने क्षेत्र के तीन पंचायत में 15वीं वित्त आयोग आबद्ध निधि द्वारा स्वीकृत तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें चितरा पंचायत के भवानीपुर क्लब के सामने 2.49 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण, बीरमाटी पंचायत के बीरमाटी गांव में 2.49 लाख की लागत से पीसीसी पथ निर्माण एवं दुमदुमी पंचायत के गुड़बाद गांव में 2.49 लाख की लागत से पीसीसी पथ निर्माण शामिल है। इस दौरान सर्वप्रथम भवानीपुर में योजना से संबंधित शिलापट्ट का फीता काटकर अनावरण किया गया और नारियल तोड़कर योजना का शिलान्यास किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य आशा देवी ने कहा कि जनता से किए वायदे को क्रमबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर प्रतिनिधि चांदो मंडल, महेंद्र प्...