देवघर, फरवरी 19 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा के दो परीक्षा केंद्रों में मंगलवार को कुल 570 परीक्षार्थियों ने हिंदी ए विषय की परीक्षा दी। जिसमें चितरा इंटर कॉलेज चितरा परीक्षा केंद्र में उच्च विद्यालय बीरमाटी, प्लस टू उच्च चितरा व उच्च विद्यालय पंसारी के कुल 402 परीक्षार्थी शामिल हुए। उसमें एक दुमका बाल सुधार गृह से लाए गए सजायाफ्ता नाबालिग भी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुआ। इस दौरान केंद्राधीक्षक शंकर नाथ ठाकुर के देखरेख में परीक्षार्थियों ने कदाचार मुक्त परीक्षा दी। मौके पर सहायक केंद्राधीक्षक मोहम्मद जाहिर अब्बास, बाबुधन मिश्रा, विजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार सिंह, विक्षक श्रीराम रवानी, उदय कुमार सिंह, संजय कुमार मंडल, बंदिता, क्रांति कुमारी, चंदा देवी, दिलीप कुमार राय, शंभू कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, राजेश रंजन आदि मौजूद थे। दूसरी ओर ...