देवघर, नवम्बर 5 -- चितरा। चितरा कोलियरी क्षेत्रीय कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कोयला खान भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय देवघर की ओर से डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 17 पेंशनरों का डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र मौके पर ही तैयार किया गया। सहायक आयुक्त एसएन प्रसाद ने बताया कि पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उन्हें पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्ग पेंशनरों को दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। अब टीम उनके नजदीक जाकर प्रमाण-पत्र बनाने के साथ जागरूकता भी फैला रही है। उन्होंने बताया कि जो पेंशनर अभियान में शामिल नहीं हो सके हैं, वह कार्यालय आकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं।...