देवघर, जून 6 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी स्थित प्राचीन दुखिया बाबा महादेव के सान्निध्य में श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर गंगा दशहरा के पावन दिन एक भव्य और ऐतिहासिक कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धा की गंगोत्री बहा दी। इस दिव्य यात्रा में आसपास के गांवों समेत दूर-दराज़ से आई लगभग 10 हजार कुंवारी कन्याओं व महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर क्षेत्र को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कलश यात्रा की शुरुआत स्थानीय घीया पोखर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन से हुई, जहां आचार्यगणों के मंत्रोच्चार के बीच महिलाओं ने विधिवत कलश में जल भरी। इसके बाद बैंड-बाजों की गूंज और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कलश शोभायात्रा आरंभ हुई, जिसने चितरा कोलियरी की गलियों को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा कोलियरी गेस्ट हाउस मुख्य पथ, नई ...