देवघर, जुलाई 9 -- चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी के दमगढ़ा खदान से जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए कोयला लादकर जा रही हाइवा पर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में उग्र लोगों ने हमला बोल दिया। चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क के सोरेन पाड़ा बस्ती के समीप इन लोगों ने न केवल हाइवा पर जमकर पथराव किया बल्कि वाहन के टायरों की हवा भी निकाल दी। इस दौरान स्कॉट कर रहे ईसीएल सिक्योरिटी और सीआईएसएफ के वाहनों पर भी भीड़ ने पथराव कर शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए हमले में ईसीएल के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सहित करीब आठ जवान घायल हो गए। उसमें मुख्य रूप से सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सतीश कुमार अंबष्ट, सिक्योरिटी गार्ड राजेश गिरि, होम गार्ड काजल कुमारी, उजाला कुमारी, सोनू कुमार भंडारी व पेट्रोलिंग वाहन चालक कारू साह शामिल है। बताया गया कि पथराव के दौरान शीशा टू...