देवघर, दिसम्बर 19 -- चितरा प्रतिनिधि अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को चितरा में राजीव बास्की की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पशुपति कोल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव पशुपति कोल ने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी समाज का प्रकृति से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे समाज द्वारा हर वर्ष पारंपरिक रूप से मनाया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सोहराय पर्व को सामूहिक रूप से मनाने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बैठक के माध्यम से सरकार से आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की मांग करते हुए कहा कि वन भूमि पर वर्षों से निवास कर रहे आदिवासियों को शीघ्र पट्टा दिया जाना चाहिए। साथ ही झारखंड में पेसा कानून (पंचायत विस्तार अधिन...