देवघर, नवम्बर 25 -- चितरा प्रतिनिधि श्रीराम विवाह उत्सव के अवसर पर चितरा कोलियरी क्षेत्र भक्ति से सराबोर रहा। कोलियरी प्रबंधन की ओर से मुख्य वर्कशॉप के समीप स्थित सीताराम सह हनुमान मंदिर में श्रीश्री 108 हनुमान आराधना, संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। सबसे पहले पंडित भुवनेश्वर पांडेय द्वारा भगवान सीताराम व बजरंगबली की विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य यजमान की भूमिका कोलियरी के खनन महाप्रबंधक उमेश प्रसाद चौधरी ने निभाई। पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय कलाकार एवं कोयला कर्मी राजेश राय तथा पूजा महतो ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का सूत्रपात किया। इसके उपरांत श्रीराम-जानकी बैठे मेरे सीने में. जैसे भावपूर्ण भजनों व संगीतमय सुंदरकांड पाठ ने पूरे परिसर का वातावरण भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालु भक्ति रस म...