देवघर, मई 27 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में आगामी 5 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाले श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर सोमवार शाम को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यज्ञ समिति के अध्यक्ष विवेका नारायण देव ने की। जिसमें स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में चितरा थाना प्रभारी विकास पासवान, एसआई राम अनूप प्रसाद, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, सहित यज्ञ समिति के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य यज्ञ और मेला क्षेत्र में शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने को लेकर रणनीति तय करना था। थाना प्रभारी विकास पासवान ने प्रस्ताव रखा कि मेला के दौरान सभी श्रद्धालु और आगंतुक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही रखें। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू ...