देवघर, नवम्बर 10 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप परिसर में दिवंगत मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद सिंह के पिछले दिनों आकस्मिक निधन को लेकर रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित कोयला कर्मियों, मजदूर नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कृष्णा प्रसाद सिंह न केवल एक कर्मठ मजदूर नेता थे, बल्कि कोलियरी कर्मियों की आवाज थे। वे झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव सह जेसीसी सदस्य के रूप में सदैव मजदूर हितों के लिए संघर्षरत रहे। कहा कि उन्होंने मजदूरों के प्रमोशन, वेतन और सुविधाओं को लेकर हमेशा ईमानद...