देवघर, नवम्बर 6 -- चितरा प्रतिनिधि कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया गांव में बैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर आस्था और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। ग्रामीणों की पहल पर सौ वर्ष से अधिक पुरानी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी भव्य रास आयोजन संपन्न हुआ। परंपरा के अनुरूप भगवान शालिग्राम को मंदिर से निकालकर मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गई। मंगलवार रात से शुरू हुआ भजन-कीर्तन का क्रम बुधवार दोपहर तक अनवरत जारी रहा। शालिग्राम भजन मंडली पोखरिया के साथ आसपास के ग्रामीणों ने पारंपरिक और भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पोखरिया, बाबूपुर, ताराबाद सहित आसपास के गांवों का वातावरण पूर्णतः भक्ति में रंगा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि बैकुंठ चतुर्दशी पर रास आयोजन गांव की धार्मिक पहचान है और प्रारंभ किए ए...