देवघर, सितम्बर 26 -- चितरा कोलियरी क्षेत्र के बरजोरी बंगाली बहुल गांव स्थित ऐतिहासिक मां दुर्गा मंदिर में बीते 120 वर्षों से पावन शारदीय नवरात्र श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न होती आ रही है। यहां पूजा-अर्चना पूरी तरह पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार की जाती है। नवरात्र के दौरान पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो उठता है। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में मां की आराधना, मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों की गूंज वातावरण को पवित्र बना देती है। शाम में महाआरती सांस्कृतिक कार्यक्रमों से श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ जाता है। बरजोरी दुर्गा मंदिर में नवरात्र के अंतिम दिनों के आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं। महानवमी के अवसर पर परंपरा के तहत दर्जनों बकरों की बलि दी जाती है। वहीं विजयादशमी के दिन बंगाली समाज की महिलाएं "सिंदूर खेला" का आयोजन करती हैं। ...