देवघर, अक्टूबर 7 -- चितरा प्रतिनिधि शरद पूर्णिमा के अवसर पर चितरा कोलियरी क्षेत्र में सोमवार शाम मां लक्खी की पूजा बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई। चितरा समेत कोलियरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मंदिरों व घरों में लोगों ने पारंपरिक विधि-विधान से मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। बता दें कि चितरा के अलावा बरमरिया, बरजोरी, सहरजोरी, आसानबनी, कुकराहा, कुरा, सिकटिया, कुरा, बड़बाद, बरमशोली, जमुआ, ताराबाद समेत अन्य गांव में धूमधाम व श्रद्धा भक्ति के साथ मां लक्खी की पूजा-अर्चना व आराधना की गई। साथ ही प्रसाद भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...